Interesting Facts About Internet

You are currently viewing Interesting Facts About Internet

इंटरनेट से जुड़े रोचक तथ्य – Interesting Facts About Internet

दोस्तों हम सभी इंटरनेट का उपयोग करते हैं। और आजकल के युग को इंटरनेट का युग भी कहा जाता है। आज बिना इंटरनेट के हमारे जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती है। हर इंसान कहीं ना कहीं छोटे बड़े तौर पर इंटरनेट से जुड़ा हुआ है। आज हम आपको इंटरनेट से जुड़े रोचक तथ्यों के बारे में ही बताने वाले हैं। जो काफी मजेदार हो सकते हैं।

1. पहली डेटिंग साइट

दोस्तों आज के दौर में आपने कई एप्लीकेशन और डेटिंग साइट देखी होगी। जहां पर लोग अपने लिए अपने जीवनसाथी का चयन करते हैं। कुछ लोग अपनी शादी के लिए इन ऐप का इस्तेमाल करते हैं। वहीं  कुछ लोग गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड बनाने के लिए भी इन सभी साइट और एप्लीकेशन का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि सबसे पहले डेटिंग साइट कौन सी थी। अगर नहीं तो चलिए मैं आपको बताता हूं। दुनिया की सबसे पहली डेटिंग साइट साल 1994 में  बनाई गई थी। जिसका नाम match.com था। इसका मतलब शादी के लिए जीवनसाथी ढूंढना सिर्फ अभी की समस्या नहीं है और आज के दौर में तो आप देख ही रहे है  टिंडर, बम्बल, ग्रिंडर और कई अन्य डेटिंग ऐप भी आ चुकी है।

2. फ्री म्यूजिक 

आपको सुनने में शायद यह थोड़ा अजीब लगे। लेकिन पहले म्यूजिक संगीत सिर्फ टीवी पर आया करते थे। आप म्यूजिक  मलिक  की अनुमति लिए बिना उनका म्यूजिक डाउनलोड नहीं कर सकते थे। लेकिन बाद में नेप्स्टर नाम के व्यक्ति ने साल 1999 में इसमें एक बड़ा बदलाव किया । उन्होंने लोगों को फाइलों का acess करने और शेयर करने की अनुमति दी। इसके बाद लोगों ने संगीत को बिना प्रतिबंध के अपने मोबाइल में acess करने लगे। उस वक्त लगभग 80 मिलियन लोगों ने acess किया था और आज के दौर में आप देख सकते हैं ,Spotify  औरshort video जैसे एप्लीकेशन का विकास हो गया है।

3. पहली लाइव स्ट्रीम

आज जब हम लाइव स्ट्रीम की बात करते हैं। तो आपके दिमाग में फेमस यूटूबर carryminati aur triggered insan  ऐसे लोगों का नाम सबसे पहले आता होगा। लेकिन क्या आप जानते हैं दुनिया में सबसे पहले लाइव स्ट्रीम कब हुई थी और इसका उपयोग किसने किया था ।लाइव स्ट्रीम को बाजार में लाने वाली कंपनी रियल नेटवर्क थी। इस कंपनी की स्थापना माइक्रोसॉफ्ट के कार्यकारी रॉब ग्लेसर ने 1995 में की थी। उन्होंने सबसे पहले बेसबॉल खेल का लाइव प्रसारण शुरू किया था। उसके बाद यूट्यूब में लाइव स्ट्रीमिंग को लोगों के बीच आम कर दिया था। जिसके कारण जिसके कारण आज हम carryminati, dynamo और mortals जैसे gamers  को खेलते हुए देखते हैं।

4. एडोब फोटोशॉप

1990 से पहले लोग अपनी फोटो तो खींच लेते थे। लेकिन उसको एडिट करने के लिए हमारे पास कोई सुविधा नहीं होती थी। लेकिन साल 1990 में एडोब कंपनी ने फोटो की दुनिया में एक बड़ा बदलाव किया। उन्होंने किसी भी फोटो को एडिट करने के लिए एक टूल तैयार किया। जिसे एडोब फोटोशॉप नाम दिया गया। 1990 के बाद से ही एडोब फोटोशॉप फोटो एडिटिंग का सबसे बेहतर विकल्प है।

5. ईमेल की सेवा

 इंटरनेट के पुराने दौर में ई-मेल की सेवा कुछ मुख्य कंपनी और सरकारी ऑफिस ही इसका उपयोग कर सकते थे। लेकिन ईमेल की दुनिया में सबसे बड़ा बदलाव तब आया, जब इंटरनेट की दुनिया हॉटमेल  ने अपना  कदम रखा। साल 1996 में हॉटमेल ने आम लोगों को दुनिया का पहला आधारित ईमेल प्रदान किया था। यह मुफ्त ईमेल प्रदान करने वाली पहली कंपनी थी। आज के दौर में भले ही हॉटमेल ना हो। लेकिन उसी से मिलती जुलती कंपनियां ,माइक्रोसॉफ्ट आउटलुक और जीमेल आज भी मौजूद है।

6. SPAM

SPAM का नाम सुनते ही हमारे मन डर का भाव आ जाता है.। क्योंकि आजकल फ्रॉड कॉल के जरिए मैसेज के जरिए और ईमेल के जरिए बहुत ज्यादा SPAM होता है। आए दिन हम खबरों में देखते हैं। किसी बैंक में यह फ्रॉड हो गया। बैंक के सर्वर से लेकर उसके फोन तक सब हैक हो जाते हैं। इसलिए लोग शब्द से बहुत डरते हैं । लेकिन क्या आप जानते हैं दुनिया का पहला SPAM ई-मेल द्वारा हुआ था। साल 1978 गैरी थुकर द्वारा सैकड़ों नेट यूजर को ई-मेल के तौर पर एक संदेश भेजा गया था। जिसे आज के समय में हम ईमेल मार्केटिंग बोल सकते हैं। लेकिन उस समय किसी को पता नहीं था कि यह SPAM है। उस समय गैरी थुकर को यह कह कर छोड़ दिया गया था। कि वह भविष्य में ऐसा कभी नहीं करेंगे।

7. DDOS attack

DDOS attack को आम भाषा में समझें, तो दुनिया के किसी भी वेबसाइट एप्लीकेशन और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म को DOWN करने की कोशिश करने को DDOS attack कहते हैं। इसी वजह से उस वेबसाइट या एप्लीकेशन पर कोई भी पहुंच नहीं पाता है। इसे हैकिंग भी कहा जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं दुनिया में सबसे पहला DDOS attack कब और कहां हुआ था। सन 2000 एक स्कूल के छात्र माइक( माफियाबाय )ने। सबसे पहले DDOS attack किया था। जिसके कारण कई बड़ी कंपनी जैसे AMAZON, YAHOO और EBAY जैसे कंपनियां DDOS attack का शिकार हो गई थी। इन वेबसाइट को कोई भी ACESS नहीं कर पा रहा था। यह अटैक माइक ने दूसरे हैकरो को डराने के लिए किया था।

मैं आशा करता हूँ आपको इंटरनेट से जुड़ी यह जानकारी अच्छी लगी होगी ,अगर आपको इसी तरह की जानकारी अच्छी लगती है तो आप हमारी वेबसाइट पर आ सकते हैं और जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. इस ब्लॉग के बारे में क्या है आपके सुझाव कमेंट करके बताएं, धन्यवाद.

Ravi pandey

Ravi Pandey  मैं इस ब्लॉग का संस्थापक और एक पेशेवर ब्लॉगर हूं। यहाँ पर मैं नियमित रूप से अपने पाठकों के लिए उपयोगी और मददगार जानकारी शेयर करता हूं। ❤️

Leave a Reply