What Is YouTube Shorts यूट्यूब शॉर्ट्स क्या है

You are currently viewing What Is YouTube Shorts यूट्यूब शॉर्ट्स क्या है
what is youtube shorts

यूट्यूब शॉर्ट्स क्या है What Is YouTube Shorts

यूट्यूब शॉर्ट्स यूट्यूब का ही एक नया प्रोग्राम है. यूट्यूब समय -समय पर अपने नए नए प्रोग्राम लाता रहता  है. What Is YouTube Shorts जिससे इसके क्रिएटर खुद लाभ उठा सकें और यूट्यूब भी लाभ ले सके.यूट्यूब शार्टस में क्रिएटर 30सेकंड से 1 मिनट तक के वीडियो बनाकर अपलोड कर सकते हैं.यूट्यूब शॉर्ट्स की शुरुआत 2020 में ही हो चुकी थी, लेकिन इसे हर देश तक पहुंचने में 2021 तक का समय लग गया था.

What Is YouTube Shorts यूट्यूब शॉर्ट्स क्यों बनाया गया ??

यूट्यूब शॉर्ट्स को शुरू करने के बहुत सारी वजह थी.एक वक़्त था .जब  इंडिया में टिक- टोक एप्लीकेशन बहुत प्रचलित था .लेकि बाद में इसे भारत सर्कार ने बैन कर दिया .इसके बाद टिकटोक से मिलती जुलती कई एप्लिकेशन भारत में चलने लगी .और धीरे धीरे वो प्रचलित भी हो गयी . उसके बाद इंस्ट्रग्राम ने शॉर्ट्स वीडियो के लिए एक अलग से फीचर दे दिया ,जिसे रील्स नाम दिया गया. यूट्यूब पहले बड़े वीडियो का ही प्लेटफॉर्म था. लेकिन ऑडियंस इंगेजमेंट को देखते हुए यूट्यूब ने भी शार्ट वीडियो के लिए यूट्यूब शॉर्ट्स को लांच कर दिया. क्यूंकि शार्ट वीडियो में  बड़ी वीडियो से ज्यादा इंगेजमेंट है.

यूट्यूब शॉर्ट्स के फायदे Benefit Of Shorts

अब जानते है यूट्यूब शॉर्ट्स के फायदों के बारे में ,क्यूंकि आप इस ब्लॉग को पढ़ने इसीलिए आये हैं. तो मैं आपको बता दूँ यूट्यूब को तो शॉर्ट्स से कई फायदे हैं. लेकिन यूट्यूब क्रिएटर्स या फिर जो यूट्यूब पर वीडियो बनाते हैं उनको भी बहुत से फायदे हैं.

अगर कोई क्रिएटर्स शॉर्ट्स अपलोड करता है तो उसकी वीडियो Reach बढ़ जाती है, उसकी वीडियो ज्यादा ऑडियंस तक पहुँचने लगती है. नए क्रिएटर के लिए ये काफी कमाल का फीचर है. क्यूंकि नए क्रिएटर्स की यूट्यूब पर कोई खास पहचान नहीं होती है. तो उसको शॉर्ट्स से अपने चैनल को बढ़ने का मौका मिल जाता है .

अगर किसी Youtuber के चैनल पर ज्यादा Views नहीं आते हैं , तो भी वो शार्ट वीडियो अपलोड कर सकता है. क्यूंकि मैंने बहुत से ऐसे चैनल देखे हैं जिनके Views  नहीं आते थे लेकिन आज वो यूट्यूब से अच्छा खासा पैसा कमा पा रहे हैं.

Youtube Shorts Fund Program

अभी हाल ही में यूट्यूब ने शॉर्ट्स क्रिएटर्स के लिए Youtube  Shorts  Fund  भी लांच कर दिया है .जहाँ यूट्यूब ने 100 मिलियन डॉलर का फण्ड बनाया है. इस फण्ड से शार्ट वीडियो बनाने वालों को पैसा दिया जायेगा . और ये Adsense प्रोग्राम से लग ही प्रोग्राम है. इसका मतलब ये हुआ अगर आपके चैनल पर Ads नहीं आते है.तबभी आप शॉर्ट्स वीडियो से यूट्यूब पर पैसा कमा सकते हैं. लेकिन इसकी कुछ शर्तें है.

What Is YouTube Shorts
  • 3 महीने में काम से काम अपने एक शार्ट वीडियो अपलोड की हो.
  • आपका शार्ट खुद क्रिएट किया हुआ हो, अपने कसी दूसरे की वीडियो अपलोड नहीं की हो.
  • आपका शार्ट वायरल होना चाहिए .
  • एक शार्ट को आप एक ही चैनल पर अपलोड करें, अपने वीडियो को आप अपने दूसरे चैनल पर न डालें .
  • शार्ट वीडियो क्रिएटर १३ साल की उम्र से बड़ा होना चाहिए .

How To Claim Youtube Shorts Fund

अब आप समझ गए होंगे यूट्यूब शार्टस और यूट्यूब शॉर्ट्स फण्ड प्रोग्राम क्या होता है. तो अब आप को ये बता दूँ , कि आप अगर शार्ट वीडियो बनाते हैं तो उसके बाद आपको शॉर्ट्स का फण्ड कैसे मिलेगा .तो यूट्यूब  हर महीने आपके शार्ट वीडियो का Analysis करेगा और उसकी Performance  देखकर आपको हर महीने एक मेल आएगा ,जहाँ वो आपको बताएगा आपकी इस महीने की कमाई कितनी हुई और वो आपको मेल से क्लेम करनी होगी.

What Is YouTube Shorts

क्लेम करने के महीने के आखिरी में आपके अकाउंट में पैसे आ जायेंगे. अगर आपकी एक महीने वीडियो की परफॉरमेंस अच्छी नहीं हुई ,तो आप अगले महीने भी पैसे कमा सकते हैं. जिस भी महीने आपके चैनल पर शार्ट वीडियो पर ज्यादा व्यूज आएंगे उसके अगले महीने आपको पेमेंट मिल जाएगी .

Youtube Vs Blogging क्या बेहतर है

Conclusion

दोस्तों अब आप समझ गए होंगे यूट्यूब शॉर्ट्स के बारे में ,अगर आपके मन में कोई भी सवाल हो तो आप कमेंट करके पूछ सकते हो. यूट्यूब शॉर्ट्स हर क्रिएटर के लिए एक बेहतरीन फीचर है. जिस पर काम  करके आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं. धन्यवाद …

Ravi pandey

Ravi Pandey  मैं इस ब्लॉग का संस्थापक और एक पेशेवर ब्लॉगर हूं। यहाँ पर मैं नियमित रूप से अपने पाठकों के लिए उपयोगी और मददगार जानकारी शेयर करता हूं। ❤️

This Post Has One Comment

Leave a Reply