Amazing facts about internet
इंटरनेट को हिंदी में अंतरजाल कहते हैं. पहले 5 करोड़ लोगो तक पहुँचने में टेलीफ़ोन को 75 साल, रेडियो को 38 साल , टेलीविज़न को 13 साल और इंटरनेट को मात्र 4 साल लगे थे. ये इंटरनेट ही जिसकी वजह से आप हमारे ब्लॉग पढ़ पा रहे हैं. आज के ब्लॉग में हम आपको बताएँगे Amazing facts about internet इंटरनेट से जुड़े अमेजिंग फैक्ट्स.
इंटरनेट का अविष्कार किसने किया था.
विश्व में इंटरनेट की शुरुआत 29 अक्टूबर ,1969 को रत 10.30 बजे हुई थी. जब Ulca के एक प्रोग्रामर चार्ली क्लीन ने 350 किलोमीटर दूर मेंलों पार्क , कैलिफोनिया में दो शब्द I और O इलेक्ट्रॉनिक भेजे थे. जिसके बाद पूरा सिस्टम बंद हो गया था, लेकिन इंटरनेट का आरम्भ हो गया था .लेकिन इंटरनेट आरम्भ हो गया था.
इसे Apranet नाम दिया गया . इसके बाद 1 जनवरी , 1979 को Vin Kerf और Robert E Kahn. दोनों ने मिलकर Tcp/ Ip प्रोटोकॉल का अविष्कार किया और Apranet और Tcp /Ip को माइग्रेट कर दिया गया .आज इंटरनेट इसी से चलता है . Vint और Robert को Fathers Of Internet भी कहा जाता है.
WWW का अविष्कार किसने किया था.
WWW का पूरा नाम है World Wide Web है. कुछ लोग WWW को ही इंटरनेट समझ लेते हैं . लेकिन ऐसा बिलकुल नहीं है. WWW और इंटरनेट दोनों अलग अलग चीज है. WWW सिर्फ इंटरनेट पर मौजूद पन्नो के लिए हैं जबकि इंटरनेट इसके अलावा भी बहुत बड़ा है.
आसान शब्दों में कहे तो इंटरनेट के बिना Www कुछ भी नहीं है .जबकि Www के बिना इंटरनेट बहुत विशाल है. Www का अविष्कार Tim Berners Lee और Robert Cailliau ने 1979 में किया था .लेकिन इसे आम लोगो के लिए 6 अगस्त 1991 को शुरू किया गया था.
1. Hotwired जिसे अब Wired.Com के नाम से जाना जाता है.पहली ऐसे वेबसाइट थी जिस पर Banner Ad लगायी गयी थी.
2. हर दिन भेजी जाने वाली 80% Email स्पैम होती है .
3. @ Sign का प्रयोग इतिहास में यूरोप की एक वजन मापने वाली इकाई के तौर पर होता था. जिसे Arroba कहा जाता था . जिसका वजन 25 Ibs (11.34)किलो के सामान होता था.
4. इंटरनेट पर सबसे पहले खरीदी और बेचीं जाने वाली चीज गांजे का एक बैग था.
5. The Pirate Bay वेबसाइट ने इस उम्मीद के साथ एक आइसलैंड खरीदने की कोशिश की थी , की इसे एक देश बना देंगे जहाँ कोई कॉपीराइट कानून नहीं होगा.
6. हर दिन 30000 से ज्यादा वेबसाइट हैक होती है .
7. अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन का जनवरी 1997 का उद्घाटन इंटरनेट का पहला लाइव वीडियो था.
8. जब 21 October,1994 को वाइट हाउस की पहली वेबसाइट लांच की गयी थी.तब संयोग से यह एक पोर्न साईट से लिंक हो गयी थी.
9. Ethan Zukerman वो व्यक्ति जिसने Popup Ads का Idea दिया था, उनको आज भी खेद है इंटरनेट पर सबसे नापसंदीदा विज्ञापन देखने पर लोग उन्हें ही कोसते होंगे .
10. ये बच्चा इंटरनेट पर Success Kid के नाम से फेमस है . इसने इंटरनेट से इतने पैसे कमा लिए कि अपने पिता की किडनी ट्रांसप्लांट करवा ली थी.
11. नार्वे में कैदियों को जेल में इंटरनेट चलाने की अनुमति है .
12. South Corea में एक कानून है जिसके तहत 16 साल से कम वर्ष के बच्चे रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक ऑनलाइन गेम्स नहीं खेल सकते हैं जिसे Shutdown Law नाम दिया गया है .
13. Anthony Greco पहला इंसान था जिसे 2005 में Spam मैसेज भेजने के जुर्म में गिरफ्तार किया गया था .
14. एक आम इंसान एक साल में इतनी Terms And Conditon Agree करता है, अगर उन्हे पढ़ने बैठ जायेऔर 8 घंटे पढ़े तो 76 दिन लग जायेंगे.
15. गूगल में एक दिन में 6,58,60,13,574 सर्च होते हैं. जिनमे से 15%ऐसे होते हैं ,जो गूगल ने पहले कभी नहीं देखे .
16. Cars .Com इंटरनेट पर अब तक का सबसे महंगा बिकने वाला डोमेन है जिसकी कीमत 872 मिलियन डॉलर है.
17. भारत में आम जनता के लिए इंटरनेट की शुरुआत 14 अगस्त 1995 को Vsnl (Videsh Sanchar Nigam Limited ) द्वारा की गयी थी.
18. सबसे हैरान करने वाली बात ये है की गूगल खुद कहता है की उसके पास इंटरनेट के कुल डाटा का 0.0004 % है. बाकि के 99 .996 % को डीप वेब के नाम से जाना जाता है.
19. जनवरी 2018 की रिपोर्ट के अनुसार 3,81,25,64,450 डिवाइस इंटरनेट से जुड़े हुए हैं. जिसमे चीन सबसे टॉप पर है.
20. आपको जानकर हैरानी होगी Email WWW से भी पुरानी है.
21. किसी देश की कुल आबादी के हिसाब से देखें तो स्विडन के सबसे ज्यादा लोग इंटरनेट से जुड़े हुए हैं . यहाँ के 75% लोग इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं.
22. सितम्बर 1995 से पहले डोमेन फ्री रजिस्टर होता था .
23. 1999में इंटरनेट पर सबसे ज्यादा सर्च करने वाली दूसरे नंबर की चीज Pokemon थी . नंबर 1 पर तब भी पोर्न था.
24. इंटरनेट पर हर महीने 10,00,000 से ज्यादा नए डोमेन रजिस्टर किये जाते हैं . जनवरी 2018 के अनुसार इंटरनेट पर करीब 1 अरब 30 करोड़ वेबसाइट है.
25. आज आप चाहे कोई भी ब्राउज़र का इस्तेमाल करते हो Google Chrome , Safari, Browser Uc Browser Etc. लेकिन 1993 में इंटरनेट का पहला और प्रसिद्ध ब्राउज़र Mosaic था .
26. इंटरनेट पर रजिस्टर होने वाला पहला डोमेन नाम Www .Symbolic .Com था. इसे 15 मार्च , 1975 को रजिस्टर किया गया था .
27. Www .Web .Archiv .Org एक ऐसी वेबसाइट है .जिस पर आप किसी भी वेबसाइट का Url डालकर यह देख सकते हैं वो वेबसाइट Past में कैसी दिखती थी .उदाहरण के लिए आप देख सकते हो कुछ साल पहले Www.Techrvg.Com कैसी दिखती थी .
28. ब्राज़ील में Ecosia नाम का एक सर्च इंजन है , जो अपनी कमाई का 80% पेड़ लगाने के लिए दान करता है .
29. आज से 25 साल पहले इंटरनेट पर सिर्फ 130 वेबसाइट थी, उस समय गूगल भी नहीं था और ईमेल अकाउंट बनाने के लिए Isp के जरिये पैसे देने पड़ते थे. Isp का मतलब Internet Service Provider है.
30.किसी डोमेन नाम के लिए सबसे लम्बी कानूनी लड़ाई Peta.Org के लिए हुई थी . People Of Ethical Treatment Of Animal’s ने People Eating Tasty Animal पर मुक़दमा दायर किया गया था. यह केस 1995 से 2001 तक चला और अंत में People of Ethical Treatment of Animal’s इसे जीत गयी थी.
तो आज हमने इंटरनेट के कुछ अनसुने तथ्यों के बारे में बताया, क्या आपको इनके बारे में पहले से पता था ,तो कमेंट करके अपनी राय बताएं और इसे अपने दोस्तों में भी शेयर करें. धन्यवाद …
Pingback: Youtube Vs Blogging क्या बेहतर है - TechRVG