भारत में टॉप 10 में सबसे ज्यादा बिकने वाले स्मार्टफोन

You are currently viewing भारत में टॉप 10 में सबसे ज्यादा बिकने वाले स्मार्टफोन

आज के समय में हर एक व्यक्ति के पास स्मार्टफोन है। स्मार्ट फोन हम सबका शौक के साथ जरूरत भी बन चुका है । कुछ स्मार्टफोन ऐसे हैं जो कम प्राइस में बेहतर स्पेसिफिकेशन देने की वजह से मार्केट में ज्यादा बिक रहे हैं । तो आज हम जानेंगे इंडिया में सबसे ज्यादा बिकने वाले स्मार्टफोन कौन कौन से है ।

भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाले स्मार्टफोन

पिछले कुछ सालों में टेक्नोलॉजी में बहुत बदलाव आए हैं । बढ़ती टेक्नोलॉजी के साथ साथ गैजेट्स में भी बहुत सारे बदलाव आए हैं जो अब हमारी जिंदगी के अहम हिस्सा भी है ।

इन्हीं सभी गैजेट्स में से एक स्मार्टफोन है। स्मार्टफोन आने से आम जीवन में काफी बदलाव आए हैं अब बच्चे स्मार्टफोन के चलिए घर पर ही ऑनलाइन क्लास करने लगे हैं करने लगे हैं।

स्मार्टफोंस इंडस्ट्री में बदलाव

धीरे-धीरे स्मार्टफोन इंडस्ट्री में काफी बदलाव आ रहा है। और और अब स्मार्टफोंस में इस्तेमाल होने वाली टेक्नोलॉजी पहले के मुकाबले काफी ज्यादा बेहतर होती जा रही हैं ।

इसलिए स्मार्टफोन खरीदने का क्रेज लोगों के बीच में काफी बढ़ता जा रहा है । इसलिए आज हमने आपके लिए उन 10 स्मार्टफोन की लिस्ट तैयार की है जो भारत में सबसे ज्यादा बिकते हैं ।

भारतीय मार्केट में स्मार्टफोंस का जबरदस्त कांपटीशन

भारत में कई सारी मोबाइल ब्रांड्स ओपरेट होती है हमने कम से कम 30 से 40 ब्रांड्स को स्टडी किया अलग-अलग देशों के स्मार्टफोन मार्केट पर रिसर्च करने के बाद हमने पाया कि इस स्मार्टफोन के मामले में इंडिया मार्केट सबसे ज्यादा competitive मार्केट में से एक है।

हर दिन इंडिया के मार्केट में नए नए स्मार्टफोन लॉन्च होते हैं। लेकिन हम नीचे आपको बताएंगे कि इंडिया में टॉप टेन में सबसे ज्यादा स्मार्टफोन बिकने वाले स्मार्टफोंस कौन-कौन से हैं

10 Best Selling Mobile Phones in India 2022

शाओमी, वीवो, ओप्पो और वनप्लस जैसे स्मार्टफोन ब्रांड्स ने इंडियन स्मार्टफोन मार्केट को लीड किया है ।
इन ब्रांडस के स्मार्टफोन स्मार्टफोन अफॉर्डेबल होने के साथ-साथ बेहतरीन फीचर से लैस है।

तो चलिए इन स्मार्टफोंस के प्राइस के साथ साथ फीचर्स के बारे में जानते हैं ।

भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाले 10 स्मार्टफोन के नाम और स्पेसिफिकेशंस

1. Xiaomi Redmi Note 7 Pro

इंडिया का सबसे टॉप स्मार्टफोन में शाओमी का Redmi Note 7 Pro है। इसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर है । ड्यूल रियल कैमरा सेटअप के साथ यह फोन आपको स्टूडियो कैमरा जैसा क्वालिटी ऑफर करता है।

इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 675 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है इस फोन में 4000 एमएच बैटरी का पावर दिया गया है । इसकी कीमत ₹13999 है ।

फीचर्सस्पेसिफिकेशन्स
डिस्प्ले6.3 इंच
प्रोसेसरक्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 675
रियर कैमरा48MP + 5MP
फ्रंट कैमरा13MP
बैटरी4000mAh
most selling smart phone in india

2. Apple iPhone 6S

दूसरा स्थान हासिल किया है iPhone 6S ने। ये फोन फ्लॉलेस परफॉर्मेंस ऑफर करता है। इसमें पावरफुल A9 प्रोसेसर और 1715mAh की बैटरी दी गई है। इसकी 4.7-inch की डिस्प्ले है जिसका आस्पेक्ट रेश्यो 16:9 है और इसमें 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है।

इस स्मार्टफोन को इंडियन्स ने काफी पसंद किया है। इसकी कीमत 29,799 रूपए है।

फीचर्सस्पेसिफिकेशन्स
डिस्प्ले4.7 इंच
प्रोसेसरA9 processor
रियर कैमरा12MP
फ्रंट कैमरा5MP
बैटरी1715mAh
most selling smart phone in india

3. Realme 3 Pro

ये स्मार्टफोन भी इंडियन मार्केट में काफी पसंद किया गया है। स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 710 AIE प्रोसेसर दिया गया है जो स्मार्टफोन की परफॉर्मेंस का बूस्ट-अप करने में मदद करता है। फोन को लेकर दावा है कि ये 30 मिनट में 50% फोन चार्ज कर देता है।

साथ ही डिटेल्ड पिक्चर्स कैप्चर करने के लिए इसमें ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया है और इसका सेल्फी कैमरा भी काफी पावरफुल है। इसकी कीमत 13,778 रूपए है।

फीचर्सस्पेसिफिकेशन्स
डिस्प्ले6.3 इंच
प्रोसेसरक्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 710 AIE प्रोसेसर
रियर कैमरा16MP + 5MP
फ्रंट कैमरा25MP
बैटरी4045mAh

4. Xiaomi Redmi 6

शाओमी, चीनी स्मार्टफोन मेकर कंपनी है लेकिन इंडिया में इस ब्रांड का काफी दबदबा है। इस ब्रांड का रेडमी 6 का भारतीय लोगों में ख़ासा क्रेज़ देखने को मिला है। फेसलॉक अनलॉकिंग के साथ इसमें फिंगरप्रिंट स्कैनल फीचर भी है।

ये स्मार्टफोन 12nm ऑक्टा-कोर प्रोसेसर पर रन करता है। इसकी एचडी+ डिस्प्ले फोन चलाने का एक नया एक्सपीरियंस देती है। इसकी कीमत 7,999 रूपए है।

फीचर्सस्पेसिफिकेशन्स
डिस्प्ले5.45 inches
प्रोसेसरHelio P22 Octa-core processor
रियर कैमरा12MP + 5MP
फ्रंट कैमरा5MP
बैटरी3000mAh
most selling smart phone in india

5. Apple iPhone 7

आईफोन 7 भी टॉप सेलिंग स्मार्टफोन की लिस्ट में शामिल हुआ है। इसमें 4.70 इंच की डिस्प्ले है और स्मूद मल्टीटास्किंग के लिए इसमें 2.4GHz का प्रोसेसर मौजूद है।

साथ ही स्मार्टफोन में 1960mAh की बैटरी दी गई है। सेल्फी लेने के लिए इसमें 7 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इसकी कीमत 36,499रूपए है।

फीचर्सस्पेसिफिकेशन्स
डिस्प्ले4.70 इंच
प्रोसेसर2.4 GHZ Quad-core A10
रियर कैमरा12MP
फ्रंट कैमरा7MP
बैटरी1960mAh
most selling smart phone in india

6. Samsung Galaxy A50

स्मार्टफोन में सुपर एमोल्ड डिस्प्ले और 15W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली बैटरी है जो कि 4000एमएएच की है। इसके अलावा इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जो डिटेल्ड फटोग्राफी करने में माहिर है।

वहीं फोन में ऑन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। इसकी कीमत 21,490 रूपए है।

फीचर्सस्पेसिफिकेशन्स
डिस्प्ले6.3 इंच
प्रोसेसरExynos 7
रियर कैमरा25MP + 5MP + 8MP
फ्रंट कैमरा25MP
बैटरी4000mAh
most selling smart phone in india

7. Oppo F11 Pro

F11 Pro की खासियत है कि ये लो लाइट में काफी डिटेल्ड फोटोज कैप्चर करता है। स्मार्टफोन के रियर पैनल पर ड्यूल कैमरा सेटअप मौजूद है।

16 मेगापिक्सल का पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया गया है जिसका इस्तेमाल आप खूबसूरत पॉर्टेट्स के लिए कर सकते हैं। इसकी डिस्प्ले 6.5 इंच की है। साथ ही स्मार्टफोन MTK P70 प्रोसेसर से पावर्ड है। इसकी कीमत 20,990 रूपए है।

फीचर्स स्पेसिफिकेशन्स
डिस्प्ले6.5 इंच
प्रोसेसरMTK P70
रियर कैमरा48MP + 5MP
फ्रंट कैमरा16MP
बैटरी4000mAh
most selling smart phone in india

8. OnePlus 7 Pro

इंडियन मार्केट में वनप्लस का भी काफी दबदबा है। ऐसे में इसके वनप्लस 7प्रो मॉडल को तो भारत में बेहद पसंद किया जाता है। 90Hz के रिफ्रेश रेट के साथ इसमें फ्लूड एमोल्ड डिस्प्ले मौजूद है जो कि इमर्सिव एक्सपीरियंस देती है।

स्मार्टफोन में 48 मेगापिक्सल के सेंसर वाला प्राइमरी कैमरा है। बैक पैनल पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। वनप्लस 7 प्रो क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर से लैस है। इसकी कीमत 48,999 रूपए है।

फीचर्सस्पेसिफिकेशन्स
डिस्प्ले6.67 इंच
प्रोसेसरQualcomm Snapdragon 855
रियर कैमरा48MP + MP + 16MP
फ्रंट कैमरा16MP
बैटरी4000mAh

9. Samsung Galaxy M30

सैमसंग, इंडिया की बेस्ट सेलिंग मोबाइल ब्रांड में से एक है। 6.4 इंच की एमोल्ड डिस्प्ले से लैस स्मार्टफोन में पावरफुल ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है।

M30 में 5000 एमएएच की लॉन्ग लास्टिंग बैटरी है और ये Exynos 7904 Octa-Core प्रोसेसर पर रन करता है। स्मार्टफोन मल्टीटास्किंग का स्मूद एक्सपीरियंस देता है। इसकी कीमत 16,990 रूपए है।

फीचर्सस्पेसिफिकेशन्स
डिस्प्ले6.4 इंच
प्रोसेसरExynos 7904 Octa-Core processor
रियर कैमरा13MP + 5MP + 5MP
फ्रंट कैमरा16MP
बैटरी5000mAh
most selling smart phone in india

10. Realme C2

बेहद कम समय में अपनी पहचान बनाने वाली मोबाइल ब्रांड रियलमी को भारत में खासा पसंद किया जाता है। ये ब्रांड टॉप ब्रांड्स की लिस्ट में आती है। Realme C2 एंड्रॉयड 9 को सपोर्ट करता है और इसमें डायमंड कट डिजाइन दिया गया है।

AI टेक्नोलॉजी से लैस स्मार्टफोन में ड्यूल कैमरा सेटअप मौजूद है। इसके अलावा फोन में 4000 एमएएच की बैटरी है। लैग फ्री और सीमलैस मल्टीटास्किंग के फोन 2GHz Octa-Core प्रोसेसर से पावर्ड है। इसकी कीमत 5,999 रूपए है।

फीचर्स स्पेसिफिकेशन्स
डिस्प्ले6.1 इंच
प्रोसेसरMediaTek Helio P22
रियर कैमरा13MP + 2MP
फ्रंट कैमरा5MP
बैटरी4000mAh

यह थे भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाले टॉप 10 स्माटफोन की लिस्ट, जिनके बारे में आपने यहां जाना, आप इनमें से कोई भी एक मोबाइल खरीद सकते हैं।

Leave a Reply