Amazing facts about Google.
आज इंटरनेट हमारी जिंदगी का अभिन्न अंग बन चुका है . बिना इंटरनेट के हम अपनी जिंदगी की कल्पना भी नहीं कर सकते हैं. लेकिन इंटरनेट पर हमारे हर काम को आसान बनाए का श्रेय Google को भी जाता है. Google ने हमारे इंसानो के कामों को आसान कर दिया है. हमें कुछ भी जानना हो या कहीं जाना हैं तो हम Google पर सर्च करके सब कुछ जान लेते हैं. आज हम आपको गूगल के बारे में ही कुछ ऐसे फैक्ट्स बताएँगे जो अपने पहले नहीं सुने होंगे. Amazing facts about Google.
Google आज इंटरनेट की रीढ़ की हड्डी बन गया है , इसका मतलब ये है के बिना Google के इंटरनेट अधूरा है. Google इंटरनेट की मदद करता है , हम लोगों की जिंदगी के रोजाना के कामों को Google ने आरामदायक बना दिया है. Google से हमारे रोजमर्रा के काम कम समय में होने लगे हैं ,जिनके लिए पहले हमें काफी समय और मेहनत लगती थी ,वहीँ काम अब कुछ सेकंड्स में हो जाते हैं. अब आप ही ये ब्लॉग इंटरनेट और Google के माध्यम से ही पढ़ पा रहे हैं , तो आज जानते हैं Google के बारे में कुछ ऐसे तथ्य जो बहुत कम लोग जानते होंगे.
Origin of Google
Google की स्थापना 1998 को हुई थी और Google हर वर्ष 27 सितम्बर को अपना जन्मदिन भी मनाता है ,लेकिन क्या आप जानते हैं Google 1996 में ही शुरू हो गया था ,लेकिन इंटरनेट पर आने में इसे 2 साल लग गए थे.
Google को लैरी पेज और सर्गी ब्रिन ने बनाया था. आज के समय में Google सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला सर्च इंजन बन गया है.
Amazing facts about Google. How google become Number 1
Google से पहले लोग Yahoo का इस्तेमाल करते थे .लेकिन इसकी अच्छी विषेशताओं के चलते लोग Google का अधिक इस्तेमाल करने लगे.मात्र कुछ ही सालों में Google ने Yahoo को पीछे कर दिया था .
और आज इंटरनेट की दुनिया में Google तो है लेकिन Yahoo ने अपना सर्च इंजन पूरी तरह से बंद कर दिया है.
What is Google Doodle?
Google Doodle भी Google सर्च इंजन का ही एक फीचर है , इसके लिए Google की एक टीम काम करती है, जो विशेष दिनों के हिसाब से Google Search Engine बदल देती है. गूगल डूडल की टीम ग्राफ़िक्स और इमेज को बनाने का कार्य करती है.
आपने खुद भी देखा होगा कि Google सर्च इंजन हमेशा तो अपने रंग और आकर का होता है , लेकिन कुछ विशेष दिनों में इसे बदल दिया जाता है जैसे World Environment Day पर इसको एक अलग डिज़ाइन दिया जाता है.
Mail in Google
Gmail का आईडिया Google को राजन सेट ने दिया था. राजन सेट उस समय नौकरी के लिए गूगल के ऑफिस में गए थे. तब Google ने ईमेल की सर्विस 2004 में शुरु की थी जो समय के साथ साथ काफी प्रसिद्ध हो गयी. क्यूंकि यह काफी तेज गति से मेल सकती थी.
Android in Google
Google ने एंड्राइड को 2005 में खरीद लिया था आज एंड्राइड इतना ज्यादा सफल हो चुका है कि 80 % स्मार्टफोन्स में एंड्राइड ही उपयोग होता है.यानि कि आज हर 10 में से 9 फ़ोन में एंड्राइड सॉफ्टवेयर है.
Amazing facts about Google New update by Google
Google कोई भी अपडेट लता है या फिर कोई नया प्रोडक्ट लांच करता है तो वो कुछ ही दिनों में सफल हो जाता है.पहले उसने Google Chrome नाम का ब्राउज़र लांच किया था, कुछ समय बाद ही Internet Explorer की जगह ले ली थी , लोगो का Default Browser भी आज Google Chrome ही है .
2005 में Google ने Google Earth और Google Map की शुरुआत भी की थी ,आज Google Map को पूरी दुनिया में उपयोग किया जाता है . गूगल ने मैप के स्ट्रीट व्यू के लिए 80 लाख 40 हजार किमी. सड़क के बराबर फोटोग्राफ लिए हैं .
Google ने 2006 में Youtube को भी 1.65 बिलियन डॉलर में खरीद लिया था . आज Youtube पर हर महीने लगभग 6 अरब घंटो के वीडियो देखे जाते हैं.
Earning of Google
Google केवल विज्ञापन से ही हर साल 20 मिलियन डॉलर कमाती है.जो फॉक्स Fox जैसी दिग्गज कंपनी से भी ज्यादा है . Google एक सेकंड में लगभग 1,30,900 रुपये की कमाई करता है.
Unbelievable facts About Google
Google होमपेज इतना खाली इसलिए है क्यूंकि इसके डेवलपर को Html Language की जानकारी नहीं थी. जिससे वो इस पेज को अच्छे से डिज़ाइन नहीं कर पाए थे. 2010 के बाद Google हर सप्ताह एक नयी कंपनी को खरीद लेता है.
हर सप्ताह 20000 से भी ज्यादा लोग Google में जॉब के लिए अप्लाई करते हैं .क्यूंकि यहाँ वेतन के साथ बहुत सी सुविधाएँ मिलती हैं .अगर कोई Google का कर्मचारी मर जाता है तो उसके जीवनसाथी को Google 10 साल तक उसका आधा वेतन देती है और उसके बच्चो को 1000 डॉलर हर महीने दिया जाता है, जब तक वो 19 वर्ष का नहीं हो जाता.
Google ने घास काटने के लिए 200 बकरियों को रखा है क्यूंकि घास काटने वाली मशीन की आवाज से दफ्तर के कर्मचारियों को समस्या होती .सन 2000 में जेनिफर लोपेज ने Versache की एक ड्रेस पहनी थी, जिसे देखने के लिए लोगों ने सबसे ज्यादा सर्च की थी .इसलिए Google ने Google Image बना दिया था.
Google की टीम में 14 % ऐसे कर्मचारी भी हैं जो अपने जीवन में कभी भी कॉलेज नहीं गए. Google की 90 % कमाई विज्ञापन से ही होती है , तब भी वो कमाई के मामले में बहुत आगे है. अमेरिका की मशहूर मैगजीन Fortune ने लगातार 4 साल तक Google को बेस्ट कंपनी का नामांकन दिया था . Google में आज भी रोजाना 16% ऐसी चीजें सर्च की जाती हैं जो पहले कभी नहीं की गयी.तबभी Google उस Search का Answer कर देता है .
Google के बारे में अभी भी बहुत सी ऐसी जानकारी होंगी जो इस ब्लॉग में नहीं बताया होगा , क्यूंकि एक ब्लॉग में इसके सारे तथ्य नहीं बताये जा सकते. धन्यवाद ….