Youtube Vs Blogging क्या बेहतर है

You are currently viewing Youtube Vs Blogging क्या बेहतर है

Youtube Vs Blogging क्या बेहतर है

पहले तो बहुत सारे लोगों को यह पता ही नही होता कि हम घर बैठे इंटरनेट के माध्यम से ऑनलाइन पैसे कमा सकते है और जिन लोगों को अभी पता लगा है या फिर कुछ समय हो चूका है। तो उनके मन में यह सवाल सबसे पहले आता है कि Youtube Vs Blogging में से कौन सा सही रहेगा और Youtube Vs Blog में से किससे ज्यादा पैसे कमा सकते है और अपना भविष्य बना सकते है।

क्योंकिऑनलाइन पैसे कमाने के लिए सबसे ज़्यादा इन दोनो प्लॅटफॉर्म का ही उपयोग किया जाता है. अगर आप भी Youtube और Blogging में से किसी एक प्लॅटफॉर्म को चुनने में परेशान है.

क्योंकिऑनलाइन पैसे कमाने के लिए सबसे ज़्यादा इन दोनो प्लॅटफॉर्म का ही उपयोग किया जाता है. अगर आप भी Youtube और Blogging में से किसी एक प्लॅटफॉर्म को चुनने में परेशान है.तो आज के ब्लॉग में हम आपको बताएँगे ,आपके लिए Youtube और Blogging में क्या बेहतर होगा.

Youtube Vs Blogging

सबसे पहले मैं आपको बता दूं , Youtube और Blogging से आप रातो रात अमीर नहीं हो जाएँगे. क्यूंकी इन दोनो ही प्लॅटफॉर्म पर लोगों को काफ़ी मेहनत करनी पड़ती है. और कुछ समय के बाद ही आपको लाभ मिल सकता है. कोई भी अपने पहले दिन से लाखों रुपये नहीं कमा सकता. 

ये बात सच है ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए Youtube और Blogging दो बेहतर विकल्प है . लेकिन नये लोग अकसर बहुत दुविधा में होते है, आख़िर वो किस विकल्प को चुनकर पैसा कमाना शुरू करें. तो इस ब्लॉग में हम विस्तार में आपको बताएँगे यौतूबे और ब्लॉगिंग में मिलने वालेअवसर के बारे में .

Youtube Vs Blogging Find Your Interested

पहले आप अपने आप से पूछिए की आपको किस काम में रूचि है . आपको लिखना पसंद है या फिर वीडियो बनाना पसंद है .क्यूंकी मैं आपको बता चुका हूँ, इन दोनों काम में ही पहले दिन से पैसे नहीं कमा सकते तो आपको वही काम करना चाहिए. जिसमे आपकी रूचि हमेशा बनी रहे. जिससे आप लंबे समय तक काम करते रहें और भविष्य में पैसे कमा सकें .जिससे आप लंबे समय तक काम करते रहें और भविष्य में पैसे कमा सकें .

आप ये सोचकर कभी चुनाव ना करना कि पैसे किसमे ज़्यादा कमा सकते हैं . क्यूंकी दोनो ही प्लॅटफॉर्म में पैसे कमाना पूरी तरह से आपके उपर ही निर्भर करता है.

Youtube Vs Blogging Requirements

Youtube Vs Blogging में किसी एक को चुनने के बाद अब आप को किन- किन चीज़ो की आवश्यकता होगी, ये भी जान लीजिए . वैसे तो आप सिर्फ़ एक Gmailअकाउंट के माध्यम से  आप अपना Youtube Channel शुरू कर सकते हो, लेकिन इसे सफल बनाने के लिए आपको कुछ आवश्यक चीज़ों की आवश्यकता पड़ती है.

Youtube Requirements

Youtube Vs Blogging  2
  • Camera

Youtube विडियो बनाने के लिए आपके पास कैमरा होना ज़रूरी है, अगर आपके स्मार्ट्फोन का कैमरा बढ़िया हैं , तो आप स्मार्ट्फोन से भी काम कर सकते हैं

  • Comfortable With Camera

अपने सबस्क्राइबर के साथ कनेक्ट होने के लिए आपको कैमरा के सामने कंफर्टबल रहना होगा , जिससे  आप अपनी बात लोगों तक पहुँचा सके. 

  • Lighting Setup

वीडियो में सही लाइटिंग होना बहुत ज़रूरी है, क्यूंकी आप बंद कमरे में वीडियो बनाएँगे तो आपकी वीडियो आकर्षक होनी चाहिए. या फिर आप बाहर सूरज की रोशनी में भी वीडियो बना सकते हो.

  • Good Quality Mic

video में आपकी आवाज़ की आकर्षक होनी चाहिए , इसके लिए आपको एक बेहतर माइिक से अपनी आवाज़ को रिकॉर्ड करना होगा. जिसके लिए आपको एक सही माइक भी चाहिए होगा.

  • Video Editing

वीडियो के लिए आपको एडिटिंग की भी जानकारी होनी चाहिए, अगर आप अपने वीडियो को सही तरीके से एडिट कर लेते हैं, तो आप Youtube पर कम समय में सफल हो सकते हैं .

  • Youtube Seo

अपनी वीडियो को ज़्यादा से ज़्यादा से लोगों तक पहुँचाने  के लिए आपको Youtube Seo सीखना होगा. क्यूंकी Youtube Seo से ही आपकी वीडियो Google पर रैंक करती है.

 Blogging Requirements

अगर आप Blogging करने का मन बना चुके हैं , तो इसमें आपको क्या -क्या आवश्यकता पड़ेंगीं. यह भी जान लीजिए.

Youtube Vs Blogging 3
  • WordPress Vs Blogger Platform

वैसे तो आप Youtube की तरह ही फ्री ब्लॉग बनाकर अपना Blogging करियर शुरू कर सकते हैं, लेकिन आज एक फ्री ब्लॉग बनाकर पैसा कमाना बहुत कठिन है , इसलिए आपको WordPress जैसे Paid सर्विस इस्तेमाल करनी पड़ती है.

आप Blogger Platform का इस्तेमाल करते हैं, तो आपको Sub Domain उसके साथ मिल जाता है. लेकिन अगर आप Paid Platform का इस्तेमाल करते हैं. तो आपको अलग से Domain Name खरीदना होगा. 

  • Article Writing Skills

 ब्लॉग लिखने के लिए आपको एक अलग विषय चुनना होता है ,जिससे आप लोगो को जानकारी दे सके,और आपको ब्लॉग खुद ही लिखना आना चाहिए. क्यूंकी आप किसी और का ब्लॉग कॉपी पेस्ट नहीं कर सकते.

  • Search Engine Optimization ( Seo )

किसी भी ब्लॉग से पैसे कमाने के लिए  उस पर Advertisement आना ज़रूरी है और Advertisement के लिए आपके ब्लॉग पर Trafffic आना ज़रूरी है. अपने ब्लॉग पर ट्रॅफिक लाने के लिए आपको Search Engine Optimization की जानकारी होनी चाहिए . जिससे आपके ब्लॉग ज़्यादा से ज़्यादा लोग पढ़ें. 

  • Youtube And Blogging Earning Source

Youtube और Blogging के मध्यम से पैसे कमाने का एक साधन Google Adsense भी है,  जो दोनो में समान है. इसके लिए आपको अपने चैनल और ब्लॉग को मॉनिटाइज़ करवाना होता है.

Youtube Earning Source

  • Google Adsense

अपने Youtube चैनल से पैसा कमाने के लिए आपको अपने चैनल को मॉनिटाइज़ करना होता है. इसके लिए कुछ समय भी लगता है. क्यूंकी आपको चैनल  4000 घंटे का Watchtime पूरा करना होता है. इसके बाद ही आप पैसे कमा सकते हैं.

  • Sponsorship

 जब आपके Youtube चैनल पर ज़्यादा Views आने लगतें है और आपके चैनल पर हज़ारों सबस्क्राइबर हो जाते है तो आपको कई कंपनी की तरफ से स्पॉन्सरशिप मिलने लगती है जिसे आप गूगल विज्ञापन से भी कई गुना अधिक कमा पाते हैं।

  • Affiliate Marketing

Affiliate Marketing के ज़रिये भी आप Youtube चैनल से पैसे कमा सकते है यह भी बहुत अच्छा तरीका है और भी कई सारे तरीक़े आपको मिल जाते है Youtube Channel से पैसा कमाने के लिए, लेक़िन आमतौर पर इन्ही तरीकों का इस्तेमाल किया जाता है।

Blogging Earning Source

  • Google Adsense

ब्लॉग से पैसा कमाने का सबसे प्रमुख तरीका Google Adsense ही है, अगर आपकी वेबसाइट पर एक बार आप Google Adsense Approve करा लेते हैं, तो आप ब्लॉग से पैसे कमा सकते हैं.

  • Affiliate Marketing

Youtube के Comparison में ब्लॉग से Affilate Marketing करना ज़्यादा बेहतर होता है, क्यूंकी यहाँ पर आपको कमिशन अधिक मिल जाता है.

  • Sponser Post

blog के लिए Sponsor मिलना बहुत आसान नहीं है, क्यूंकी Sponser अपना काम Youtube के माध्यम से करना ज़्यादा उचित समझते हैं.

Youtube Vs Blogging Revenue Difference

अगर बात की जाए किस विकल्प में ज़्यादा कमाई है, तो अब आप ये तो जानते ही हैं  कि दोनो विकल्प में ही Google Adsense से कमाई होती  है. लेकिन आप इस बात को भी जान लीजिए ,जितना ज़्यादा ट्रॅफिक आएगा आप उतना ही ज़्यादा पैसा कमा सकते हैं.

लेकिन Youtube के Comparison में ब्लॉग से आपको अधिक पैसे मिल सकते हैं, क्यूंकी ब्लॉग का Cpc Youtube से अधिक होता है . इसको आप ऐसे समझ सकते हैं . अगर आपके Youtube पर 5000 व्यूस आए तो आप 3 से 4 डॉलर कमा सकते हैं. वहीं ब्लॉग पर 5000 व्यूस आते हैं तो आप 10 से 20 डॉलर कमा सकते हैं. लेकिन फिर भी ब्लॉग लिखने से ज़्यादा लोग Youtube चैनल पर काम करना उचित समझते हैं. क्यूंकी Youtube की Audience ब्लॉग से कहीं ज़्यादा है.

Amazing facts about internet

Conclusion

अब आप समझ गये होंगे दोनो ही विकल्प के बारे में. लेकिन किस विकल्प से आपको पैसा कमाना है यह पूरी तरह से आप पर निर्भर करता है. क्यूंकी आपको जिस विकल्प में रूचि होगी ,आप उसी में सफलता प्राप्त कर सकेंगे . पैसा कमने से पहले आप खुद की स्किल्स को भी पहचानिए की आप क्या बेहतर कर सकते हैं. आप अपने सुझाव हमें कॉमेंट में बता सकते हैं. धन्यवाद….

Ravi pandey

Ravi Pandey  मैं इस ब्लॉग का संस्थापक और एक पेशेवर ब्लॉगर हूं। यहाँ पर मैं नियमित रूप से अपने पाठकों के लिए उपयोगी और मददगार जानकारी शेयर करता हूं। ❤️

This Post Has One Comment

Leave a Reply